HTET Result 2019: हरियाणा बोर्ड ने जारी किया एचटेट का रिजल्ट, यहां देखें रिपोर्ट कार्ड

 


HTET Result 2019: हरियाणा बोर्ड ने जारी किया एचटेट का रिजल्ट, यहां देखें रिपोर्ट कार्ड


हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने एचटेट का रिजल्ट जारी कर दिया है। बोर्ड चेयरमैन डॉ. जगबीर सिंह व सचिव राजीव प्रसाद ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर परिणाम जारी किया। बोर्ड के मुताबकि लेवल-1 में महज  9.79 फीसदी अभ्यार्थी पास हुए हैं। वहीं लेवल- 2 में भी 10.76 फीसदी अभ्यार्थियों को ही सफलता मिली है।


 

लेवल-3: 4.23 फीसदी अभ्यार्थियों हुए पास। बता दें कि पिछले साल 16-17 नवंबर को एचटेट की परीक्षाएं आयोजित की गईं थी। इस परीक्षा में पूरे हरियाणा में 2 लाख 61 हजार अभ्यार्थियों ने भाग लिया था। बोर्ड ने 52 दिन में परिणाम घोषित किए। शाम छह बजे बोर्ड की वेबसाइट पर रिजल्ट अपलोड किया जाएग। www.bseh.org.in पर लॉगिन कर या फिर बोर्ड के मोबाइल एप पर रिजल्ट देख सकते हैं।